Inspired By Will Smith Auto-ride

पर्याप्त पर्याप्त है,जिसके पास।

प्रातः काल अपने सहयोगियों के साथ ऊर्जावान, जोश से भरी सभा साथ ही इड़ली,ङोसा  वगैरह से  भरपेट नाश्ते के बाद

घर को रवाना होने के लिए माध्यम ढूंढ रही थी ।

तभी मेरे पति ने ओला ऑटो बुक कर दी

ओला में बैठने के साथ में सभा के कुछ बंधुओं को मानसिक रूप में दोहरा ही रही थी ,किधर है  संसाधन ?

समाज का निर्माण कैसे क्या होगा?

एकाएक मेरी नजर पङी ,अंदर आटो मे हरे चटकीले रंग की ,

कुछ पत्तिनुमा संरचना है और मध्य में पीले  उभरते फूल ,जैसे कि सुंदर दीवार पर चित्र किया गया हो ।

आटो के अंदर का भाग  अद्भुत और आकर्षक बनाया गया है ।

ऑटो जो तकरीबन ५० से ६० साल पहले भारतीय बाजारों में आई है।

आज बहुत ही सस्ते और सरल उपाय के रूप में देखे जाते हैं। यह परिवहन का आसान माध्यम है ।

ऑटो की सीट पर बैठ के ,अपने आप हवा का तेज प्रभाव को महसूस  होता है।

दोनो ओर से आती हुई हवा आपको वातावरण से घनिष्ठता का एहसास कराती हैं।

विद्युतीय रफ्तार से आगे बढ़ती,  दूसरे वाहनों को पार करती ।

ऐसा आभास कराती है, कि आप  स्वयं पंख लगा कर पक्षियों की रेस में सबसे आगे बढ़ते जा रहे हैं।

कहीं भीड़ भाड़, तो कही कॉलोनी की सड़कें सूनी पड़ी हुई।

भूरे रंग की कमीज पहने वाले ऑटो वाले का नाम सादिक था, वह मध्यम उम्र का था ।

बड़े अनमने भाव से बोला बेंगलुरु में गाड़ी चलाना काफी जटिल काम है ।

मैंने सर हिलाया !

उसने बातों  बताया की देखते -देखते पूरे २५ साल गुजर गए सादिक बाशा बूढ़ा हो गया लेकिन शायद ही कभी मेरा पन टूटा हो ,कभी मेरा ईमान में कोई फर्क पड़ा हो ।

मैंने पुनः सर हिलाया

घर पहुंचने से पहले मैंने अपने पति को फोन किया-की “मल्लिकाएं -सधाने ,घर कमांक ३१, पधार रही हैं ।

आप ऑटो को पैसे देने के लिए नीचे आ जाऐ

और इत्तेफाक से ओला मनी होने के कारण पैसे कट गए, इसी बीच दूसरे ग्राहक की घंटी भी बज गई

घर पहुंचने के साथ ।

मुझे  हॉलीवुड के प्रसिद्ध “अभिनेता विल स्मिथ “का वीडियो दिखा।

जिसमें उनकी एक इच्छा थी ,कि वह भारत में आकर ऑटो चलाएं ।

यह उनके लिए एक सुखद आनुभव से कम न था।

तभी मुझे लगा कि दूर के ढोल सुहावने होते हैं। चरितार्थ हो गया ।

कहां हम हमेशा ही चार्टर्ड प्लेन में घूमने का सपना देखते है, और किसी  का सपना हो सकता है कि ऑटो में घूमे।

ऐसी परिस्थिति में कहा जाता है कि ” पर्याप्त पर्याप्त है, जिसके पास। । 

उसके पास हमेशा पर्याप्त होगा॥”

4 Replies to “Inspired By Will Smith Auto-ride

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *